Translate

Monday, August 13, 2018

कैलाश मेले की व्यवस्था देखने साइकिल से पहुंचे पुलिस कप्तान अमित पाठक

आगरा । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लगने वाले कैलाश महादेव मंदिर के मेले की व्यवस्था को देखने के लिए आगरा एसएसपी साइकिल से ही पहुंच गए। उन्होंने मेले की व्यवस्था को देखा और मंदिर में पूजा अर्चना की। एसएसपी के पहुंचने से वहां तैनात पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर पर मेला लगता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सोमवार सुबह आगरा के कप्तान अमित पाठक साइकिल से कैलाश महादेव मंदिर पर पहुंच गए। उनको देखते ही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस अधिकारी में खलबली मच गई। उन्होंने रास्ता साफ करवाया और एसएसपी को मंदिर तक पहुंचाया, जहां उन्होंने ौौजलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर के आसपास की व्यवस्था को चेक किया। एसएसपी अमित पाठक यमुना घाट की तरफ भी पहुंचे वहां बहती यमुना किनारे लोगों को हटवाया। वहां लगे गोताखोरों को अलर्ट किया और स्पष्ट चेतावनी भी दी। यमुना के किनारे किसी भी व्यक्ति को बैठने नहीं दिया जाए गोताखोर अलर्ट रहें मंदिर में व्यवस्था को ठीक बनाए रखें संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखें कोई भी किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो। मेले में अधिकांश चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती हैं महिलाएं चेन स्नेचिंग की घटना करती है।

आगर से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: