Translate

Monday, August 13, 2018

बाइक की टक्कर से तीन कांवरिया बुरी तरह से घायल, जिला अस्पताल रेफर

बंडा,शाहजहाँपुर ।। बण्डा थाना के पटना चक्की के पास दो बाइकें आमने सामने से टकराई जिसमें तीन कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हो गए । जबकि सामने से आ रहा बाइक सवार चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया चारों को प्राइवेट  वाहन से सीएचसी बंडा लाया गया । हालत गंभीर रूप से घायल होने के कारण चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरियों ने कछला घाट से 2 दिन पहले जल भरा था आज गोला गोकर्ण नाथ से जल चढ़ा कर अपने घर मेहतरपुर भगवंता पुर वापस जा रहे थे । आज करीब 1:00 बजे पटना चक्की के पास सामने से आ रही बाइक ने कांवरियों की बाइक में टक्कर मार दी । जिसमें 3 कांवरियों के हाथ, पैर टूट गए व सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं  तथा चौथे व्यक्ति का भी पैर टूट गया। कांवरियों के साथियों ने बताया वीरपाल व सूरजपाल पुत्र श्री कृष्ण दोनों सगे सगे भाई है तथा सुनील पुत्र रामसरन गंगवार तीनों मेहतर पुर भगवंतपुर फरीदपुर के निवासी हैं । कांवरिया  दो दिन पहले अपने गांव से 9 मोटरसाइकिलों से जल लेने आए थे । आज उनके कुछ साथी उनसे पहले जल चढ़ाकर निकल गए थे और कुछ साथी उनके साथ में थे तीनों कांवरिया एक बाइक पर सवार थे । चौथा व्यक्ति संतराम निवासी भितिया श्याम बंडा का है जो दारू पीकर अपनी बाइक चला रहा था । मौके पर पुलिस ने  पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सड़क पर लगी जाम को हटवाया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: