बंडा,शाहजहाँपुर ।। बण्डा थाना के पटना चक्की के पास दो बाइकें आमने सामने से टकराई जिसमें तीन कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हो गए । जबकि सामने से आ रहा बाइक सवार चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया चारों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी बंडा लाया गया । हालत गंभीर रूप से घायल होने के कारण चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरियों ने कछला घाट से 2 दिन पहले जल भरा था आज गोला गोकर्ण नाथ से जल चढ़ा कर अपने घर मेहतरपुर भगवंता पुर वापस जा रहे थे । आज करीब 1:00 बजे पटना चक्की के पास सामने से आ रही बाइक ने कांवरियों की बाइक में टक्कर मार दी । जिसमें 3 कांवरियों के हाथ, पैर टूट गए व सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं तथा चौथे व्यक्ति का भी पैर टूट गया। कांवरियों के साथियों ने बताया वीरपाल व सूरजपाल पुत्र श्री कृष्ण दोनों सगे सगे भाई है तथा सुनील पुत्र रामसरन गंगवार तीनों मेहतर पुर भगवंतपुर फरीदपुर के निवासी हैं । कांवरिया दो दिन पहले अपने गांव से 9 मोटरसाइकिलों से जल लेने आए थे । आज उनके कुछ साथी उनसे पहले जल चढ़ाकर निकल गए थे और कुछ साथी उनके साथ में थे तीनों कांवरिया एक बाइक पर सवार थे । चौथा व्यक्ति संतराम निवासी भितिया श्याम बंडा का है जो दारू पीकर अपनी बाइक चला रहा था । मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सड़क पर लगी जाम को हटवाया ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment