मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बकरीद, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह द्वारा कोतवाली में एक शांति सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, और बुद्धिजीवी वर्गों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा ने की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की तथा यह भी कहा ऐसे किसी जानवर की कुर्बानी न करें जिससे आपसी भाईचारा खतरे में हो सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई नयी परंपरा डालने का प्रयास न करें वही प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है कस्बे में घूम रहे सूअर पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं उन्होंने कहा गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी हमारा उद्देश्य बकरा ईद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार आपसी सहयोग से मनाया जाए वही चेयरमैन संदीप मल्होत्रा ने कहा नगरपालिका की ओर से हर तरीका का सहयोग किया जाएगा बैठक बैठक का सफल संचालन पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ,मौलाना अखलद सिद्दीकी ,मौलाना यूनुस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोबीन खान ,सत्य प्रकाश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी ,डीके गुप्ता ,मनोज गुप्ता , रामजी रस्तोगी ,मोहम्मद उमर ,गोपाल मोहन रस्तोगी ,अजय कुमार सिंह राम कैलाश यादव , सगीर आलम सिद्दीकी , रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया वही विद्युत विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर मनीष गौड़ और नगर पालिका की ओर से सफाई इंचार्ज उदित सैनी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment