Translate

Monday, August 6, 2018

सावन माह के चलते महादेव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

हर-हर महादेव के जयकारों से  गुंजायनमान हुआ आगरा

भोले के दर लगी भक्तों की कतारे सड़कों पर रहा शिव भक्तों का कब्जा

आगरा।। सावन की शिव प्रतिमा को लेकर रविवार सोमवार को शहर से लेकर  ग्रामीणचलो के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर भांग धतूरा बेल पत्र भस्म आदि चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देवघर जा रहे कांवरियों का जत्था भी दिन भर शिव मंदिरों में पहुंच पूजन दर्शन कर रवाना हुए सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा और खुफिया विभाग के लोग भी सारे देश ने मंदिरों व उसके आस-पास मौजूद रहे    इन दिनों शिव मंदिरों  में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारे लगाते कैलाश  बल्केश्वर महादेव अन्य मंदिरों में  पहुंच रहे हैं वहीं मंदिरों में भक्तों की  लंबी कतारें लगने के कारण  परिसर में  रौनक  दिखाई दी  वही शिव भक्तों का कहना है कि जो भक्त सावन माह में भगवान शिव के  मंदिरों में माथा टेकने पहुंचता है उनकी भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं। उनका कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और चलती रहेगी  बता दें कि कैलाश बूढ़ी बनखंडी  पृथ्वीनाथ राजेश्वर आदि मंदिरों से होकर जाने वाले  रास्ते में इन दिनों कावड़ियों परिक्रमण देने आए भक्तों का आना-जाना लगा रहा   शिव के दर्शनों व उनसे आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों की खासी भीड़ मंदिर परिसर में  उमड़ी और सड़कों पर  भक्तों का  कब्जा रहा रविवार व सोमवार को मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे  वहीं यहां की सड़कों की अगर बात करें तो यहां पर भी श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम ने तंग कर रखा है।  छुट्टी के दिन के बाद भी शिव मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालु  पहुंचते हैं। ऐसे में सड़कों पर गाडि़यों की आवाजाही भी काफी रही ओर राहगिरों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा कहीं पर  तो एंबुलेंस भी जाम में फंस गई मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वाहनों में फंसे नौनिहालों का भी बुरा हाल हो गया आवागमन सुचारु रुप से चालू ना हो सका वही श्रद्धालुओं का कहना है कि   अगर सावन माह तक ट्रैफिक पुलिस जिम्मेदारी से काम करें तो   राहगिरों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है वालकेश्वर कैलाश रावली मनकामेश्वर आदि  मंदिरों में   भक्तों की संख्या बड़ी है  संख्या को ध्यान में रख इन दिनों भक्तों का सैलाब मंदिरों में अपने पूरे यौवन पर है वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं कि खाने पीने की वस्तुओं के दानदाताओं ने पंडाल लगा रखे हैं वही वे हर भक्तजन से  शिव का प्रसाद ग्रहण करने का  आग्रह करते है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: