Translate

Monday, August 13, 2018

सीएचसी कर्मी ने उपचार के नाम पर चार हजार उगाही की

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर  थाना अंतर्गत निवासी ग्रामीण ने गत दिनों पड़ोसियों द्वारा मारपीट से घायल हुई पत्नी व बेटे के मेडिकल के लिए पहुंचने पर सी एच सी मे मौजूद कर्मचारी द्वारा उपचार के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया।जुड़वा जमौली निवासी संत कुमार ने बताया की 25 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट उसकी पत्नी व बेटे के गंभीर चोटें आई थी जिसकी शिकायत के दौरान उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर भेजा गया था । वहां ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार ने  उसे  एक तरफ बुलाकर दोनों के वहीं उपचार के लिए ₹4000 ले लिए किंतु दोनों को कानपुर रेफर कर दिए जाने से इलाज के बाद वापस लौटने पर इलाज ना होने कारण संतोष से पैसे वापस मांगे तो वह झगड़ा फसाद के लिए तैयार हो गया ।संतराम ने इस संबंध की जांच सीएचसी अधीक्षक अरविंद भूषण से न कराए जाने व अधीक्षक  पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों लोग मिले हुए हैं तथा कुत्ता काटने के इंजेक्शन में धन उगाही कर आपस में बांट लेते हैं। ऐसी स्थिति में संत कुमार ने किसी दूसरे से जांच कराकर  पैसे दिलाने व आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

No comments: