Translate

Tuesday, August 14, 2018

विधायक की गाड़ी से हादसा,दम्पत्ति घायल

आगरा।। इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया की गाड़ी सोमवार की शाम हादसा हो गया उनकी गाड़ी से एक बाइक सवार मे टक्कर लगी बाइक पर दपति और बच्चा सवार था उन्होंने गाड़ी रुकवाई घायलों को अपनी गाड़ी बैठाया खुद एत्मादपुर में सीएचसी मे लाकर भर्ती कराया घायलों की हालत खतरे से बाहर है।घटना शाम करीब चार बजे की है।भाजपा विधायक सरिता भदौरिया पार्टी कार्यक्रम मे से शामिल होकर मेरठ से लौट रही थी तभी नगला रामबक्स के पास उनकी गाड़ी से एक बाइक मे टक्कर लग गई बाइक पर जलेसर मार्ग निवासी असलम उसकी पत्नी रूवी और चार वर्ष बेटा सवार था तीनो जख्मी हो गए थे।विधायक ने अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायलो को अपनी गाड़ी मे बैठाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई थी उनका इलाज कराया इलाज कराने के बाद इटावा के लिए रवाना हुई यह घटना  एत्मादपुर थाना की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: