कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौराहे पर लगा भीषण जाम अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण और मन्धना क्रासिंग के कारण दिनभर जाम बना रहता है । हालात यह कि जाम में फंसे यस पी ट्रैफिक एंबुलेंस व अन्य अधिकारी चौराहे पर भीषण जाम देख आखीर मन्धना चौकी इंचार्ज मोहम्मद उस्मान को संभालने पडा मोर्चा काफी मशक्कत के बाद जाम से पाया निजात मन्धना चौराहे पर अवैध अतिक्रमण व क्रासिंग के कारण दिन भर जाम रहता है।
Translate
Monday, August 6, 2018
मन्धना चौराहा पर दुकानदारों के अतिक्रमण से लगा जाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment