Translate

Monday, August 6, 2018

मन्धना चौराहा पर दुकानदारों के अतिक्रमण से लगा जाम

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौराहे पर लगा भीषण जाम अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण और मन्धना क्रासिंग के कारण दिनभर जाम बना रहता है । हालात यह कि  जाम में फंसे यस पी ट्रैफिक एंबुलेंस व अन्य अधिकारी चौराहे पर भीषण जाम देख आखीर मन्धना चौकी इंचार्ज मोहम्मद उस्मान को संभालने पडा मोर्चा काफी मशक्कत के बाद जाम से पाया निजात मन्धना चौराहे पर अवैध अतिक्रमण व क्रासिंग के कारण दिन भर जाम रहता है।

No comments: