Translate

Monday, August 20, 2018

नगर पंचायत बरवर एवं नगर मोहम्मदी मे कांवरियों का किया गया स्वागत , कांवरियों को कराया गया जलपान

लखीमपुर खीरी।। जनपद में बरबर कस्बे के पुलिस चौकी के सामने नगर पंचायत बरबर की
चेयर पर्सन नसरीन बानो व उपजिलाधिकारी मोहम्मदी वी डी वर्मा ने कांवरियों को फल वितरण कर जलपान कराया । बरबर नगर पंचायत  की चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कहा इंसानियत पर चलने के लिए सभी धर्म कहते हैं और सभी को इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए इस मौके पर सभासद राहुल शुक्ला वसीम पवन गुप्ता राम साईं बरबरर्चौकी इंचार्ज रवि बालियान सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे  l वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन की ओर से मोहम्मदी नगर में कांवरियों को रोककर फल एवं हलवा वितरण किया गया तथा कांवरियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: