Translate

Monday, August 6, 2018

सपा पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनायी जलेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी कार्लयालय में  विचार गोष्ठी व मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें छोटे लोहिया जी के नाम से जाने जाने वाले स्वo जनेश्वर मिश्रा जी की पुण्य तिथि मनायी गयी और उनके जीवन पर रोशनी डाली गयी। व भजपा बसपा छोड कर आये लोगो का माo नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन जी ने माला पहना कर स्वागत किया और विo सभा अध्यक्षो दूवारा वार्ड स्तर पर बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिये। व कल 11बजे कचेहरी चौराहे पर ईवीएम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की सुरूवात होगी।मासिक बैठक में,माo अब्दुल मुईन खाँन जी,वरूण मिश्रा जी,आशू खाँन,रतनगुप्ता,शैलेन्दर यादव (मिन्टू), कुलदीपयाजव,सारया,शादाब हुशैनआदि मौजूद रहे।

No comments: