Translate

Wednesday, August 22, 2018

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी के लिए दिया ज्ञापन

बन्डा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बन्डा में कई संगठनों के लोगों ने आज बन्डा एसओ को आपत्तिजनक वीडियों वायरल करने वाली युवती की गिरफ्तारी की मांग के लिए ज्ञापन देकर विरोध जताया है।दरअसल मामला बन्डा थाना क्षेत्र के रनमस्तपुर बुजुर्ग का है जहां 10 अगस्त 2018 को मालती नाम की युवती ने फेसबुक पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली एक वीडयो बनाकर मिशन सुरक्षा परिषद नामक ग्रुप पर वायरल कर दी । जिसकी जानकारी होने पर बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक सुमित सिंह की ओर से युवती के खिलाफ 15 अगस्त को धारा 295 A आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । सुमित सिंह का कहना है कि इस मामले के संबंध में बन्डा पुलिस को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक युवती को गिरफ्तार नहीं किया है । संगठन के सभी लोगों का कहना है कि यदि इस मामले में युवती की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो सभी संगठनों के लोग एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे।ज्ञापन देने वालों में सुमित सिंह, संजय अवस्थी , दीपक शुक्ला, मोहित पाण्डेय, विनीत तिवारी, राहुल दीक्षित, नितिन मिश्रा, गौरव सिंह, शिवकेश अवस्थी, रोशन मिश्रा विमलेश कुमार, रामासरे गुप्ता, चंचल कुमार, आलोक कुमार, नीलकमल, सुमित दीक्षित व  रोहित सिंह समेत कई लोग शामिल रहे ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: