फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वह यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें। जनपद में भी अपराधियों का एक ग्रुप सक्रिय हो चुका है जो यात्रियों को खासतौर पर इको गाड़ी में बैठाकर रास्ते में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह गिरोह विशेष रूप से आगरा वाटर बॉक्स चौराहा, एत्मादपुर, जैन मंदिर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि स्थानों से यात्रियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर फिर उनसे लूटपाट करता हैं यहां तक की उनका ATM व पासवर्ड लेकर उसमें से भी पैसा निकाल लेता हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। राजेश कुमार (पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद) ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की गाड़ियों में कदापि न बैठें और यदि बैठें तो उस गाड़ी का नम्बर व बैठे हुए व्यक्तियों का फोटो खींच कर अपने परिजनों को प्रेषित कर दें। यदि ऐसे लोगों की जानकारी होती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 100 को अविलंब सूचना दें और SP साहब को भी अवगत कराएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। स्वयं भी जागरूक बनें औरों को भी जागरूक करें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment