नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज के वार्डो व स्कूलों और अस्पतालों में सभी जगह पर अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी ने अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह जी ,वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र जी,रवि प्रताप सिंह, धर्मेश प्रताप सिंह, सद्धल दीक्षित, अंकित कराटे,शिवा दीक्षित ,तुफैल अहमद ,सभी सभासदो ने मिलकर वृक्षारोपण का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक किया अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने अपने विचार प्रकट किए और कहां जल और वायु दोनों ही जीवनदायिनी चीजों को प्रकृति ने हमें मुफ्त में दिया है ऐसी स्थिति में हमें इसे संरक्षित करने का दायित्व भी हमारा बनता है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं प्रकृति को संरक्षण बजाय हम अपनी पूरी उर्जा लगाए बैठे हैं इसे खत्म करने पे। तथा सभी लोगों ने एक साथ कसम ली कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करेंगे और 15 अगस्त से लेकर अभी तक नगर में 150 पौधे व ट्री गार्ड के साथ लगाए जा चुके हैं वार्ड के लोगो ने पौधे को गोद लिया व आजीवन उसके सरंक्षण की शपथ ली।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment