Translate

Friday, August 24, 2018

मानवता के रंग, दिव्यांगों के संग। विश्व सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा होटल वैभव पैलेस मदिया कटरा में सम्पन्न हुआ

आगरा ।। जनपद में मानवता के रंग दिव्यांगों के संग एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि बबीता साहू, व अतिथियों के रूप में मंजू गुप्ता, कामताप्रसाद, विपिन चौधरी,आशा सिंह, शिल्पा माहेष्वरी, राकेश कबीर, रूपेश श्री वास्तव, आशा शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, शिमलेश गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्रमोद, बबलू,विनोद जी, श्यामदेवी, आदि मौजूद रहे।ट्रस्ट की शुरुवात सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्छ दीप प्रज्वलित वंदना करते हुए दिव्यांग बच्चों ने भजन संध्या के साथ डांस प्रस्तुति दी।साथ ही संस्था के संस्थापक डॉ सी के गुप्ता ने बताया कि संस्था ऐसे बच्चों के लिए कुछ न कुछ आये दिन प्रोग्राम करती रहती हैं जिसमें कि वे अपने हौसले को किसी से कम न समझे।संस्था के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुहानी गुप्ता ने विस्व सेवा चेरी टेबल फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया जिसमें कि नितिन, दीप्ति, सुप्रिया यादव, संगीता, रीना, रश्मि, मीना,स्वेता, श्याम पचौरी, मनोज गोयल,आनंद शर्मा, संजय अग्रवाल, साधना, भोला माथुर, ज्योति गुप्ता, उषा गोयल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश व मृदुला जी ने किया।

No comments: