Translate

Thursday, August 23, 2018

प्रधान पर लाखों रुपए गबन करने का लगाया आरोप, झोपड़पट्टियों में निवास कर रहे एस सी समाज के लोग

बण्डा,शाहजहाँपुर।। बण्डा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझगई के लोगों ने प्रधान पर लाखों रुपए निजी अपने खर्च में गबन करने का आरोप लगाया है। मझगई के ग्राम वासियों ने प्रधान पर खड़ंजा निर्माण, सरकारी नलकूप रिबोर, सौर ऊर्जा, व ग्राम निधि खाते से लाखों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है । ग्राम पंचायत  मझगई  के लोगों ने मीडिया को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के प्रधान के विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा बताया। और कहा अपने ही लोगों का विकास कार्य कराने में तत्पर हैं । और एससी वर्ग के लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। हम लोग झोपड़पट्टियों में रहकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं और हमें किसी भी योजना के अंतर्गत अभी तक कोई आवास नहीं दिया गया। जबकि एससी समाज के लोगों का अलग से विकास कार्यों का कोटा होता है और हम लोग फिर भी आवास व सुलभ शौचालय से वंचित हैं । हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ  सड़कों पर शौच करने के लिए मजबूर हैं। जब गांव के लोगों ने प्रधान से आवास, शौचालय, खड़ंजा निर्माण का कार्य करवाने के लिए कहा तो प्रधान ने आवास निर्माण हेतु 20,000 - 20000 हजार रुपए मांगे और शौचालय निर्माण के लिए 2000 रुपए लेने को कहा । जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो प्रधान ने गांव के लोगों को गंदी गंदी गालियां दी हैं । और प्रधान ने  कहा जब तक तुम रुपए नहीं दोगे तब तक कोई विकास कार्य नहीं होगा। गांव के लोगों ने आज मीडिया के सामने अपने दुखड़े को बताया और अपने झोपड़पट्टी मकानों को दिखाकर प्रधान की सारी करतूतों के बारे में बताया आज भी बंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझगई के लोग झोपड़पट्टी में रहने व खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। यूपी की सरकार भले चाहे रिश्वत व घोटालों पर कितना भी अंकुश लगाए लेकिन इस रिश्वत खोरी पर अंकुश नहीं लगेगा। अगर इसी तरह से विकास कार्य के लिए रिश्वत मांगी जाएगी तो किस तरह से लोगों की दरिद्रता दूर  होगी। प्रधान के खिलाफ विमलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संत पाल, रामबेटी, धर्मवती, राममूर्ति, राम रती, रामबेटी, सीमा देवी, जागन लाल, हंस राम, रामकुमार आदि गांव की महिलाओं व पुरुषों ने कार्यवाही हेतु गांव में प्रदर्शन किया।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: