Translate

Saturday, August 4, 2018

बाढ पीडितो को राहत पहुंचाने का प्रेस कौंसिल ने लिया निर्णय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल की मीटिंग मे निर्णय लिया गया  कौसिल की तरफ से दिनाँक 05.08 2018 दिन रविवार समय प्रातः 8 बजे से बाढ़ पीड़ितों के लिये ।इन सभी पीड़तों की मदद हेतु एजेप्रेकौ ने उन मासूमों के आंसुओं और दर्द को देख निर्णय लिया। कि उनके पेट भरने हेतु एक  समय चाय ब्रेड के साथ भोजन का निर्णय लिया ।जिस एजेप्रेकौ के सदस्य या पदाधिकारी को जो अपनी इच्छानुसार सहयोग करना हो बो 1रूपये से लेकर 1000 तक का सहयोग कर सकता है बो अपना सहयोग इसी ग्रुप में लिख सकता है और रविवार को दे दे यह जानकारी कौंसिल के चेयरमैन लंकेश ने दी।आपका दिया हुआ धन किसी पीड़ित के पेट का दर्द मिटाएगा ।जो सहयोग नही कर सकते आर्थिक और शारीरिक सहयोग कर सकते है और समय पर उपस्थित होकर सहयोग करे ।स्थान...भौती सागर ढाबा पर ।पाण्डु नदी के पास

No comments: