आगरा ।। जनपद के इनर रिंग टोल टैक्स के पास भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने को नोवे दिन भी जारी रहा सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ में जोदारी से धरना जारी उसमें जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा की जिलाधिकारी महोदय ने दो दिन का अस्वासन दिया था उस अस्वासन का समय कल पूरा हो जायेगा उसके बाद में जल्दी ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर लखनऊ एक्सप्रेस तथा nh2 हाइवे तथा रेल ट्रक रोक दिया जायेगा जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा आज धरना की शोभा बड़ाने आये युवा सपा नेता दिनेश यादव किशन यादव गोविन्द ठाकुर जिला उपाध्यक्ष सोमवीर सिंह सत्य प्रकाश सन्तोष चौधरी विनीत सिंह धनपाल सिंह अजब सिंह हाकिम सिंह रनवीर चौहान कपूर चन्द चुन्नी लाल लक्ष्मी नारायण शर्मा यह रहे थे धरना में मौजूद।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment