Translate

Wednesday, August 1, 2018

सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य अंधेरे में

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र ग्राम पंचायत खेड़ा हाजीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है।  खेड़ा हाजीपुर में बच्चे स्कूल जाते हैं पढ़ने के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए लेकिन लगता है। आगरा के  सरकारी स्कूलों में बच्चों का  भविष्य अंधेरे में लटका हुआ है अगर आपको हम यह कहे की बच्चों को स्कूल में पढ़ाया नहीं जानता है। बल्कि उनसे स्कूल के अधयापक झूठे बर्तन साफ कराते हैं। और कचड़ा उठावाया जाता है। लेकिन यहां  सच है। चलिए हम आपको ले चलते हैं आगरा शहर के टीच को आजकल बच्चों पर रंगदारी करने का नशा चढ़ा हुआ है आगे देखते हैं इन टीचरों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी यह मामला ब्लॉक खंदौली के खेड़ा हाजीपुर का है जहाँ बच्चों के साथ खिलवाड़ और झूठे बर्तन साफ कराए जाते है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: