कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के इन्द्रानगर तिराहा मोड पर एन एच आर ए कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे विधान सभा अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मंचासीन एन एच आर ए कमेटी के चेयरमैन मो0 उस्मान अली ने अपने लम्बे सम्बोधन मे कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी को ताकीद किया की वे एक समाजिक संगठन के सदस्य है। इस लिए को अपराध न करे बाइक पर जा रहे है और सवारियाअधिक बैठाए है हेलमेट भी नही ऐसे मे पकडे जाने पर अपेक्षा न करे सिफारिश की जाएगी। गत दिनो रेप सम्बन्धी घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने शुरूआती दौर मे पीडिता की सुन लेता तो विधायक की आगे हिम्मत न बढती। किसी भी महिला के साथ रेप जैसी घटना उसके और उसके परिवार के लिए सौ बार मरने जैसा है। उन्होने मुस्लिम राष्ट्रों के कानून की तारीफ करते हुए कहा कि वहाँ बलातकार जैसी घटनाए कम होती है क्योकि वहां ऐसों के साथ तुर्त मौत दी जाती है। मगर हमारे भारत देश मे ऐसे लोगो की पैरवी के लिए वकील भी मिल जाते है मेरी देश के वकीलो अपील है ऐसे हैवानो के मुकदमे न लड़े। समाज को भी चाहिए वह ऐसे लोगो की सिफारश न करे।आज कल्याणपुर विधानसभा के अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंचासीन मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एव मानवाधिकार की रक्षा के लिये संघर्ष करता रहूंगा और संगठन का नाम बड़ी उचाईयो पर ले जाऊंगा। सभी ने अपने विशाल का स्वागत किया औऱ मुबारक बाद दी इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान ,से संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। व मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एवं मानवधिकार की रच्छा के लिये संघर्ष करता रहूंगा और संगठन का नाम उचाईयो पर ले जाने का प्रयास करंगा। सभी ने विशाल का स्वागत किया। औऱ शुभकामना दी। इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान , संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Translate
Friday, May 4, 2018
देश के वकीलो से अपील है कि रैपिस्टो की पैरवी न करे : उस्मान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment