कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा शराब पीने को लेकर जाति विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।समाजवादी पार्टी के कानपुर ग्रामीण से छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने मंत्री के विवादित बयान देने के खिलाफ रविवार गुरुदेव चौराहे पर पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया । छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि शराबियों की कोई जात नहीं होती है । वह कहीं भी पाए जा सकते हैं। इससे समाज के आम नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकों को शराबियों के साथ तुलना करना बहुत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को न देखकर और कानून को सुदृढ़ व अपराधियों की धरपकड़ करने के बजाय उल्टे सीधे बयान दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुतला फूंकते हुए उन्होंने बताया कि लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ वह और उनके साथी बराबर प्रदर्शन करते रहेंगे । पुतला दहन के समय प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा अभय यादव सौरव सिंह नितेश यादव पंकज राणा सतीश यादव लकी कुशवाहा राहुल सिंघम सूरज अरुण सुमित निहाल के साथ अन्य कई लोग रहे।
Translate
Friday, May 4, 2018
शराब पर विवादित बयान देने पर सपाइयों ने मंत्री का पुतला फूका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment