Translate

Friday, May 4, 2018

धीरज रक्खे सभी रूके काम होगे : ब्रजनन्दन दुबे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज बिठूर में ग्राम स्वराज अभियान के  तहत रात्रि चाैपाल व रात्रि प्रवास का कार्यक्रम किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृजनन्दन दुबे जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष कानपुर उत्तर, श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी पूर्व प्रदेश सहसंयाेजक आर्थिक पिछड़ा प्रकोष्ठ, आेमप्रकाश गुप्ता जी, ग्राम प्रधान आकाश वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा जी, नेकराम,बृजनरायण,राम सिंह, हरिश्चन्द्र, बेनिलाल, रामसजीवन, संताेष, आदि ग्रामीण चाैपाल मे रहे आैर ग्रामीणाे की समस्याओं से अवगत कराया जैसे कि राशन कार्ड सम्बन्धी समस्या काे बताया , साैभाग्य याेजना मे विधुत कनेक्शन ताे बाटे पर अब तक चालू नहीं किया गया है व प्रधानमंत्री विधुतिकरण के तहत अभी तक नहीं किया गया है और लाभार्थियाे ने ऑनलाइन पेंशन  फॉर्म समाज कल्याण विभाग  मे जमा किया पर अभी तक पेंशन नही मिली तथा ग्रामीणाे ने पंचायत ईश्वरीगंज के एस एल आर एम सेन्टर (कूडा प्लांट) चालू कराने की माँग की गयी । मुख्य अतिथि जी ने सभी ग्रामीणाे की समस्याओं काे निस्तारण कराने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया ।

No comments: