कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । हम दो पैर दो हात लिए उस खुदा इश्वर की गढी अनुप क्रति है। हमे चाहिए अपने कर्तब्यो के प्रति सजग और सचेत रहे। हमसे समाज और देश को काफी अपेक्षा है यह सन्देश एन एच आर सी के चेयरमैन उस्मान अली ने अम्बेडकर पुरम मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे कमेटी के सदस्योको दिया। उन्होने राजा राम,पैगम्बर मोहमद साहब के जीवन कर्म व उनके दिये सन्देश का हवाला देते हुए कहा कि सभी धर्म मानवता भाईचारा का सन्देश दिया था।मतलब मानवता सर्वो परी है। ब्यक्ति की मानसिकता कुत्सिक्त हो चली है जिसपर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। शब्दो मे कहना तो बहुत है पर चाहिये ये कि इस संगठन से जुडने के बाद अपने किए हुए काम से समाज मे अपनी प्रतिष्ठा कायम करने के साथ संगठन के विश्वसनीयता बढाने का काम करे। जिन लोगो ने सदस्यता ली उन्हे आई कार्ड,प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विशेष रूप से आमंत्रित मधुकर राव मोघे का माला पहना सम्मान करते हुए कहा कि ये राजाराम मोघे जिन्होने देश की आजादी मे नाना साहब,तात्या टोपे,अजीमुल्ला खां,रानी लक्ष्मीबाई जैसे नामवर सेनानियों के सहयोगी और बाजीराव पेशवा के राज्य कार्य के सलाहकार परिवार के सदस्य है इनकी उपस्थित से हम सभी को गर्वान्वित है। इस मौके पर सदस्यो ने बावन किलो की की माला पहना चेयरमैन उस्मान जी का स्वागत किया।मौके पर मो मस्तकीम अकित अग्रवाल केएस राना नुसरत अली आशीष मिश्रा राजेन्द्र गुप्ता राजकिशोर विशाल शंकर गुप्ता आदि ने गोपनीयता की शपथ ली।
Translate
Tuesday, April 17, 2018
मानवता को बढावा ह्यूमन आर्गेनाइजेशन का पहला पाठ "उस्मान"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment