आगरा। सदर थाना क्षेत्र की रोहता में रहने वाला रामप्रकाश 22 अप्रैल से लापता है। 23 वर्षीय पुत्र के लापता हो जाने से रामप्रकाश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लगातार परिवार अपने पुत्र रामप्रकाश की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी रामप्रकाश की कोई खबर नहीं लग पाई है। पीड़ित परिवार ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को कर दी है और इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग उठाई है। बताया जाता है कि रामप्रकाश बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में लगा हुआ था। 23 वर्षीय पुत्र के घर वापस न लौटने से रामप्रकाश की माँ पूरी तरह से टूट गयी है। रामप्रकाश की माँ का कहना था कि पुत्र 22 अप्रैल को नौकरी की तलाश के लिए संजय पैलेस की कहकर निकला था लेकिन उस दिन से वापस घर नहीं लौटा। रामप्रकाश की माँ को डर है कि कोई अनहोनी ना हो गयी हो। रामप्रकाश के पिता का कहना था कि बेटा काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रहा था और इसी सिलसिले में वो संजय पैलेस गया था। पिता का कहना है कि सभी स्टेशन बस स्टैंड और तमाम जगह देख लिया लेकिन रामप्रकाश का कोई पता नहीं लगा है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment