फिरोजाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मारा ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर मेें मारा छापा, सभी गेट बन्द कराकर करायी चेकिंग और संदिग्ध मिले लोगो से की पूछताछ, सभी पटल देखकर साफ सफाई व फाइलें व्यवस्थित करने के दिये गये निर्देश । गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर संगमलाल यादव और डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अरूण कुमार राय के साथ अचानक छापा मारा। जिलाधिकारी निर्देश पर कार्यालय के अन्दर मौजूद सभी व्यक्तियोें से पूछताछ की भी गयी। जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण करके साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पुराना वीड आउट होने वाले रिकार्ड को वीड -आउट करने के निर्देश दिये। उन्होने फाइलों के बण्डल इधर उधर बिखरे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हे सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्होेने सभी पटलों की कार्य प्रणाली देखकर निर्देश दिये कि किसी भी दशा में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिये और काम समय से हो उन्होने एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिसमें यह इंगित हो कि कौन सा कार्य किस पटल पर होता है जिससे जनता सम्बन्धित पटल पर प्रस्तुत होकर कार्य करवा सकें। इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन नीतू सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन शान्ति भूषण पाण्डेय मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment