आगरा। ताजनगरी में एक अधेड़ ने युवती के गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ा दिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग वहां पहुंचे, तो देखा कि दोनों के शव बिस्तर पर पड़े हुए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामला थाना सिकन्दरा क्षेत्र स्थित रुनकता कस्बे का है। सिकंदरा के गांव लखनपुर निवासी राजेंद्र सिंह (उम्र 46) रुनकता कस्बा स्थिति अलीम के मकान में तीन महीने से किराय पर रह रहा था। राजेंद्र की पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं। कस्बा वालों के मुताबिक गुरुवार रात को राजेन्द्र एक युवती को अपने साथ कमरे पर लेकर आया था। आधी रात को किसी समय राजेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकशी कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment