Translate

Friday, April 27, 2018

बरहन निवासी सिपाही की ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक से हुई मौत

आगरा।। थाना बरहन के कनराऊ(अमानाबाद) निवासी 1994 बैंच  के कांस्टेबल पूरन सिंह पुत्र वेदराम सिंह के घर मे उस समय कोहराम मच गया जब उसके निधन की सूचना उनके घर वालों को पड़ी। उनके भाई ने बताया कि वह 25 अप्रैल को अपने गॉंव अमानाबाद से ड्यूटी के लिए फरुखाबाद गया हुआ था। उनकी डयूटी जीआरपी चौकी फतेगढ़ में थी। साथ में आये साथियों ने बताया कि उसकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर लगी हुई थी। मृतक पुरन सिंह रात करीब 12  बजे ड्यूटी खत्म करके वापिस पुलिस चौकी पर आया और वह  सो गया। जब सुबह 9 बजे साथी पुलिस कर्मियों ने जगाया तो उस समय उनकी मृत्यु हो चुकी थी । मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: