लखीमपुर-खीरी ।। मा0 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री एवं अध्यक्ष जिला योजना समिति श्रीमती गुलाब देवी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु जनपद का परिव्यय 05 अरब 33 करोड़ 23 लाख निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष कुल 07 अरब 41 करोड़ 17 लाख 43 हजार का परिव्यय सर्वसम्मति से पारित किया गया है।प्रभारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 मे 05 अरब 03 करोड़ 74 लाख का परिव्यय शासन स्तर से अनुमोदित किया गया था उक्त अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष 31 मार्च 2018 तक जनपद के समस्त विभागों को 04 अरब 05 करोड़ 93 लाख 82 हजार की धनराशि शासन स्तर/जनपद स्तर पर धनराशि अवमुक्त हुयी थी जो कि समस्त विभागों द्वारा उक्त धनराशि का व्यय कर लिया गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि विकास की दौड़ में हमे अपने जनपद को आगे बढ़ाना है जिले के सभी अधिकारी पूरे उत्साह और मनोयोग से कार्य करे ताकि सभी विकास कार्य तेजी के साथ हो सके आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। परन्तु इन सभी कार्यो को करने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता है, उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आप सभी जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरे मनायोग से कार्य करे जिससे की हमारा जिला विकास की ओर अग्रसर हो। उन्होने कहा कि समय समय पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि गणों की बैठके आयोजित की जाती रहे जिससे की आपसी विचार विमर्श से विकास कार्यक्रमों को गति दी जा सके। अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 मे शासन द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद मे समस्त विभागों के परिव्यय जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किये गये हैं ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment