Translate

Saturday, April 28, 2018

तीन दिन पूर्व छेड़खानी के मामले को लेकर एसओ उत्तर प्रवेश कुमार ने उठाया सख्त कदम

इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में दो को पकड़ा-दो के परिजनो को लिया हिरासत में-पूछताछ जारी

फिरोजाबाद।। तीन दिन पूर्व थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी चौराहे पर दबंग युवको ने शराब पीकर दो सगी बहनों को जमकर पीटा था और कार के शीशे बंद कर आग लगाने का प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार थाना उत्तर एसओ प्रवेश कुमार ने संतोष नगर और उसके आसपास से दो आरोपियों पिंटू और मनोज को पकड़ लिया है वहीँ जो दो चर्चित अपराधी किस्म में आरोपियों के नाम आ रहे हैं उनके परिजनो को हिरासत में लिया है पूछताछ के लिए। एसओ उत्तर प्रवेश कुमार ने बताया मामले में पिंटू यादव को पकड़ लिया गया है बाकी दो के परिजनों को पकड़ लिया है पूछताछ को जब तक उनका पता नहीं लग जाता परिजनों से पूछताछ जारी रहेगी। वहीँ उन्होंने कहा वे वैसे भी किसी महिला और युवती के साथ छेड़खानी और अभद्रता के मामले को गंभीरता से लेते हैं। वहीँ चर्चाएं रहीं कि पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा था जिनमें दो को छोड़ दिया गया है लेकिन एसओ प्रवेश कुमार ने इन आरोपो को नकारते हुए कहा वे पूरी पारदर्शिता से अपना कार्य कर रहे हैं दो ही पकडे हैं दो के परिजन हिरासत में हैं पूछताछ को, जल्द ही बाकी दो का भी पता लग जाएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: