Translate

Saturday, April 28, 2018

शमी चौराहा के सुंदरीकरण, से पहले विराज गए भोलेनाथ उप मुख्य मंत्री से फीता कटवाने की माग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । गंगा बैराज को जीटी रोड से जोडने वाला सिंहपुर चौराहा  से आगे गंगा बैराज  अब यातायात के लिए खुलने वाला है। भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ रमेश वर्मा आदि ने इस बहु आयामी चौराहा समेत इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से कराये जाने की अपेक्षा जताई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता कमलेश जी ने बताया कि फाइनल बिटविन का काम लगभग पूरा हो चला है अब चौराहा पर किसी महापुरूष ने भगवान भोले नाथ का विग्रह रख दिया है।ऐसेमे भोले नाथ को शमी अति प्रिय रहा है तो नौ पौधे शमी के लगाने का विचार है।पूछे जाने पर उन्होने चौराहा निर्माण कम्पनी इण्डियन इन्फ्राबेल्ट का नाम बताया फिलहाल निर्माणी कम्पनी के चेयरमैन मो जावेद खान ने अपने डारेक्टर इरफान से काम कोताही नकरने की ताकीद की है। फिलहाल  लखनऊ  के गोमती नगर से बेहतर शुन्दरीकरण किये जाने से इस शमी चौराहा के बन जाने से आस पास के क्षेत्र तीर्व गति से विकाश होगा। कमलेश जी ने बताया कि आनेवाले समय  मे कानपुर शहर के रोडो खासकर हाइवे पर अक्सर लगने वाले जाम से नीजात मिल जाएगी। लगभग दो करोड की लागत से बन रहा चौराहा अब लखनऊ के एक्सप्रेस वे से मन्धना चौराहा से जीटी रोड को लिन्कप करेगा। लखनऊ,रायबरेली,बाराबंकी अयोध्या अलावा दिल्ली,आगरा,कनौज यहाँ तक बेला विधूना मैनपुरी जैसे मार्गो से वाहनो का आवागमन सुगम हो जाएगा। सात मीटर चौडा यह मार्ग लोगो के लिए यातायात  के लिए सुगम हो जाएगा । कमलेश जी ने बताया कि पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियन्ता एस पी ओझा ने विशेष रूपसे इस चौराहा को निखारने पर बल दिया है। समझा जाता है कि विभाग चौराहा को कानपुर के चौराहों से काफी शुन्दर बनाने को लेकर तत्पर है।

No comments: