Translate

Saturday, April 28, 2018

स्कूली में मिली बरात बच्चो की छुटटी देख भड़के : एसडीएम

फतेहाबाद,आगरा।। रामभरोसे शिक्षा विभाग अधिकांश विधालयो में नही पहुच रहे शिक्षक। प्रशुक्षू उपजिलाधिकारी फतेहाबाद प्रथमेश कुमार के द्वारा फतेहाबाद क्षेत्र में दौरा किया सबसे पहले प्राथमिक विधालय नगला महावई पहुचे तो विधालय में बारात रूकी हुई थी सब्जियो के भगोने गददे विधालय प्रागंण में ईधर ऊधर पडे थे। जब जानकारी की तो बताया कि शिक्षक नही आये है बच्चो की छुटटी कर दी है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने शिक्षक से विधालय में बारात ठराने के बारे में जानकारी की तो बताया कि प्रधान ने अपनी मर्जी से बिना अनुमति बारात ठहराई गई है। जिसको लेकर शिक्षक  व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही के लिए आदेश दिए। वही जब उच्चप्राथमिक विधालय नगला महावई पहुचे तो बन्द मिला जिसको लेकर बीएसए को कार्यवाही के लिए लिखा गया है। उसके बाद पूर्व माध्यमिक विधालय जरारी पहुचे तो वहाँ पर अस्थाई रूप से कार्य कर रही शिक्षिका मिली तथा एक शिक्षिका प्रसव छुटटी पर थी तथा एक शिक्षक गैरहाजिर मिला,एक शिक्षिका के एबीआरसी बिचपुरी बनने पर अनुपस्थित मिली । जिसको लेकर नाराजी व्यक्त की तथा मिडडे मील का रजिस्टर नही दिखाया तथा मिडडे मील भी नही बना था बच्चो ने बताया कि टाईगर के बिस्कुट दिए गए है।वही प्राथमिक विधालय पुराहर किशन में प्रदीप कुमार अध्यापक बीच में ही घर चला गया।वही गुरूवार सुबह लगभग दस बजे के करीब उपजिलाधिकारी तहसील मुख्यालय बादशाही बाग जा रहे थे तभी मुख्यालय के सामने बैन जाती दिखी जिसे रोककर पूछताछ की तो बताया कि प्राथमिक विधालय गुर्जानन्दन एक शिक्षिका,रिहावली की दो,कछपुरा की एक तथा पूर्व माध्यमिक विधालय कुतकपुर की एक शिक्षिका मिली जिनको देर से विधालय पहुचे पर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: