परसदेपुर,डीह,रायबरेली।। परसदेपुर सलोन मार्ग पर नीलेश क्लीनिक का सुभारम्भ किया गया डॉ विवेक पांडेय द्वारा कम पैसे में सही इलाज करने के उद्देश्य से एक क्लिनिक का सुभारम्भ किया गया और क्लीनिक के उद्घाटन में मुख्य विनोद कौशल चेयरमैन परसदेपुर थे और विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह के अधीक्षक डॉ तारिक इकबाल थे इस कार्यक्रम में प्रधान पप्पू मिश्रा ,विजवलया प्रधान इंद्रजीत सिंह, अटावा प्रधान कुलदीप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डीह डॉ अरविन्द्र पांडेय ,बी सी पी एम रामबरन रावत ,रामशंकर मिश्रा ,राजकुमार पांडेय ,विजय त्रिपाठी, सुदीप पांडेय हर्षित सिंह ,आदि लोग मौजूद थे और कई मरीज भी उपस्थित थे मरीजो ने बताया कि डॉ विवेक पांडेय जी द्वारा कम पैसे में अच्छा इलाज किया जाता है यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तो जरूर है लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र से मरीजो को कोई लाभ नही मिलता डॉ भी नही मिल पाते हैं।इस कारण से यहाँ पर एक क्लीनिकल की आवश्यकता थी और यह क्लीनिक हो जाने से हम लोगों को बहुत आछी सुविधा मिल रही है ।इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह के अधीक्षक डॉ तारिक इकबाल को रामबरन रावत ,डॉ विवेक पांडेय,और चेयरमैन विनोद कौशल द्वारा सम्मानित किया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment