Translate

Thursday, April 26, 2018

आगरा में पुलिस द्वारा अपराधों पर लगाम लगाना एकदम जारी है

आगरा ।।  आगरा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी जिसमें पुलिस ने घर दुकान मार्केट व बैंकों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है।फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है । जी हाँ मामला है शहर आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का जहां एत्माद्दौला पुलिस ने 03 शातिर किस्म के अपराधी रंजीत उर्फ कीरा पुत्र फूल सिंह निवासी शाहदरा जाटव बस्ती व अंकुश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी विद्यासागर टेढ़ी बगिया और अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी जगदंबा इंटर कॉलेज जगजीवन नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया बताता दे कि गिरफ्तारी के वक्त तीनों अभियुक्तों के पास पुलिस को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,
4 अदद एंड्राइड मोबाइल,3 अदद कीपैड मोबाइल ,2 अदद सिलेंडर , एक आला नकब बरामद किए। वही तीनो अपराधियों पर पहले भी काफी संगीन मुकदमें दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है।तीनों अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए पहले दिन में गली मोहल्लों में घूम कर रैकी करते हैं।उसके बाद जिन घरों में ताले लगे देखते हैं उन घरों में ताला तोड़कर चोरी करते हैं। तथा जिन मकानों में व्यक्ति अपनी छत पर सोते हैं उन मकानों में आला नकब की सहायता से घर की दीवार काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। और जिस मार्किट में चौकीदार मौजूद नहीं होते हैं उनके शटर, या दीवार काटकर वारदातों को अंजाम देते हैं।अभियुक्त भूतकाल में बैंक ऑफ बड़ौदा की दीवार काटकर स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं।उपरोक्त अभियुक्तों से इस वारदात को इस्तेमाल किया जाने वाला आला नकब भी बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों से जो आला नकब बरामद हुआ है वह सभी तरह की दीवार, भारी तिजोरी तोड़ने व काटने में सक्षम है। गिरफ्तारी करने में थाना एत्माद्दौला प्रभारी कमलेश सिंह,उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सोनू राणा सिंह ,हैडकांस्टेबल चंद्रप्रकाश गिरी,कॉन्स्टेबल अमन कुमार थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा मौजूद रहे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: