Translate

Tuesday, April 24, 2018

चार अपराधियों को किया गिरफ्तार नकदी व नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद

आगरा।। जनपद के कप्तान अमित पाठक ने अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर के साथ साथ उसी पैनी धार की तरह ही कार्यवाही शुरू करना जारी रखा हुआ है। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है थाना छत्ता का जहां 23 तारीख सोमवार को शातिर गिरोह अपने अपराध को अंजाम देने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी करके दबोच लिया।जिनके पास पुलिस को 21 अप्रैल 2018 को बेलनगंज में हुई डकैती के 12 हजार रुपये नगद व एक अदद अंगूठी और डकैती में उपयोग की गईं दो मोटर साइकिल और एक जुपिटर बरामद हुई तथा साथ ही में लूट की अपाचे, और दो नाजायज तमंचे 315 बोर भी बरामद किए।घेराबंदी के वक्त काफी अंधेरा था जिसका फायदा उठाकर गिरोह के दो लोग तनुज गोस्वामी व बबलू दिवाकर भागने में सफल रहे।
बताते चले किशन चंद गोस्वामी पुत्र स्व किशनचंद, निवासी पोस्ट आफिस के पास, महादेव मंदिर के पास सिकंदरा रोड बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा व टिंकू उर्फ जयप्रकाश गोस्वामी पुत्र मुरारीलाल निवासी 12/81 रुई की मंडी ,चक्की वाली गली शाहगंज आगरा और गोपाल चंद पुत्र मूलचंद निवासी उपरोक्त एवं संतोष दिवाकर पुत्र शिब्बो उर्फ शिवकुमार , निवासी किशर विहार नई आबादी शाहगंज आगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मोके से तनुज गोस्वामी पुत्र पूरन गोस्वामी ,निवासी 12/ 81, रुई की मंडी ,चक्की वाली गली ,शाहगंज आगरा और बबलू दिवाकर पुत्र रामसिंह निवासी अली पूर नाइ आबादी केशव विहार शाहगंज आगरा भागने में सफल रहे वही पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों का इतिहास आपराधिक है और गोपाल नाम का अपराधी तो हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। शातिर अभियोक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम में जीवनी मंडी चौकी प्रभारी अमित कुमार,गुदड़ी मंसूर खा चौकी प्रभारी
राजेश कुमार, थाना छत्ता प्रभारी सुभाष सिंह कठेरिया, उपनिरीक्षक चंद्रपाल, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, कॉ.अंकित खरे ,संजीव कुमार, नरेश कुमार मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: