आगरा।। कहते हैं जब किसी से प्यार होता है ।तो नाम धर्म दिखता है ना ही जाति ।ना ही अमीरी दिखती है और ना गरीबी ।लेकिन प्यार में अब लिंग भी नहीं देखा जाता । जिसका जीता जागता उदाहरण पेश किया। थाना एत्माद्दौला के टेडीबगिया क्षेत्र की दो लड़कियों ने। 2 साल पहले दोनों ही लड़कियों की मुलाकात हुई और ये मुलाकात प्रेम में बदल गयी ।दोनो एक दूसरे से बेहद प्रेम करने लगी । लेकिन समलैंगिंग होने के कारण शादी हो पाना मुश्किल था। जिसकी वजह से सोनी ने कार्तिक नाम का सहारा ले । लड़का बन गया । व लड़की के घरवालों को शादी के लिए रजामंद कर लिया। लेकिन शादी के एक हफ्ते अंदर लड़की के परिवार वालों को हकीकत का पता चल गया । वही सोनी उर्फ कार्तिक की माँ को भी पता नही था कि उनकी लड़की ने किसी लड़की से शादी कर ली है। जिससे दोनों ही लड़कियों के परिवार वालों ने दोनों को अलग करने के लिए थाने जा पहुँचे । वही सोनी की मां ने बताया कि उनका लड़का न होने के कारण सोनी उर्फ कार्तिक को लड़के के कपड़े पहनाने लगी थी। व जॉब करने के बहाने से सोनी घर से कह के निकली थी । वही लड़की के घर वालो को इस बात की भनक तक भी नही लगी ।कि सोनी लड़का नही लड़की है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment