Translate

Friday, April 27, 2018

क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसडीएम अरुण कुमार सिंह रामलीला चौराहे के निकट 19 फिटी डीसीएम में देखा कि भूसे की तरह जानवरों को भरा तो मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी को कोतवाली मोहम्मदी के सुपुर्द किया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसडीएम अरुण कुमार सिंह रामलीला चौराहे के निकट 19 फिटी डीसीएम यूपी 86 T 4843 जो लखीमपुर से अलीगढ़ के लिए जा रही थी।जिसमें भूसे की तरह जानवरों को भरा गया था।गाड़ी रुकवाकर देखा तो कुछ जानवर बेहोशी हालत में गाड़ी के अंदर पड़े हुए थे।दर्जनभर से अधिक जानवर इस तरीके से बंधे हुए थे। जिसमें चेहरे पर सूजन आ गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने गाड़ी को कोतवाली मोहम्मदी के सुपुर्द किया।गाड़ी में कुल 14 जानवर पाए गए।जिसमें तीन बेहोशी हालत में बाहर निकाले जा सके जानकारी के अनुसार पता चला बुद्धबार बृहस्पतिवार शुक्रवार को प्रतिदिन लगभग 15 गाड़ी निरंतर चलाई जा रही है। इन गाड़ियों पर जो जानवर यहां से निकाले जाते हैं।वह जानवर अलीगढ़ काटने के फ़िराक़ से ले जाया जाए जाता है। चालक ने यह जानकारी दी। जिस गाड़ी पर जानवर ले जाए जा रहे हैं। उन गाड़ी में जगह सिर्फ चार से पांच जानवर ले जाने की व्यवस्था रहती है।लेकिन नोटों में वह दम है। एक साथ 14 जानवर और वह भी कटने के लिए ले जाए जा रहे हैं।सवाल इस बात का उठता है क्या यह मामला प्रशासन ने अभी तक संज्ञान में क्यों नहीं लिया इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद से जानकारी चाही तो बताया मामला संज्ञान में आया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: