बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील बिलारी के गाँव नीमरी फततेहपुर नतथा गाँव से लगुन कार्यक्रम में भोजन बनाकर लौट रही केटरिंग टीम पर हाईवे पर बेकाबू हुई वेगनार ने आधी रात में टक्कर मार दी ।हादसे में सात लोग घायल हो गए पाँच का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।कार डिवाइडर से टकरा कर चकनाचूर हो गई तथा उसमें सवार लोग खिसक लिए पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।विजय सिंह पुत्र सुशील कश्यप ने तहरीर देकर कहा कि विककी पुत्र सुशील,देव कुमार पुत्र विजय पाल,रवि पुत्र मोहनलाल,राम सेवक पुत्र मुन्नी,आकाश पुत्र मुकेश,शोनू पुत्र पाताली, राजेश पुत्र भूकन,मानसिंह, आदि नीमरी गाँव से आ रहे थे सफेद रंग की वेगनार कार ने टक्कर मार दी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है प्रधान कल्यान सिंह,ङा वीरवल कश्यप,हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर आदि ने पीङतो के साथ पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ।
बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment