कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। जिले के आरटीओ कार्यालय में आज से शुरू होने वाले लाइसेंस अनुभाग में अपडेशन का कार्य पूरा न हो पाने की वजह से आज भी किसी आवेदक के परमानेंट और लर्निंग लाइसेंस के काम कार्यालय में नही हो पाए आवेदक दिनभर रहे परेशान। अधिकारियों द्वारा जो तारीख 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बताई गई थी। पर आज थी 25 अप्रैल बुधवार से कार्य नई प्रणाली के तहत होने थे परन्तु आज भी किसी भी आवेदक का कार्य लाइसेंस अनुभाग में नही हुआ और सभी काउंटर बन्द रहे । इस बारे में जोनल कमिश्नर चुन्नीलाल प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया की सिस्टम में पूरा कार्य नही हो पाने की वजह से कार्य शुरू नही हो पाये। उन्होने बताया की 27 या 28 अप्रैल से लाइसेंस बनाए जाने के कार्य शुरू किये जायेंगे ।
Translate
Thursday, April 26, 2018
सत्ताइस से बनेगे लाइसेंस : चुन्नीलाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment