Translate

Thursday, April 19, 2018

‘‘सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान‘‘ के सम्बन्ध में हुई एक बैठक

लखीमपुर-खीरी ।। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मे ‘‘सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान‘‘ के सम्बन्ध मे जिला स्तरीय टास्कफोर्स की आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद मे मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत टीकाकरण सें वंचित 02 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु जन सहभागिता आवश्यक है तथा इस कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के बगैर कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता इसलिए इसमे सभी का सहयोग लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण मे छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अधिक से अधिक पूर्ण किया जाना है। इस अवसर पर बैठक मे माइक्रो प्लान की गुणवत्ता आदि के बारे मे जानकारी हासिल की।बैठक मे एस0आर0टी0एल0 डब्लू0एच0ओ0 द्वारा बताया गया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक चलाया जायेगा जिसमें टीकाकरण का लक्ष्य अधिक से अधिक पूर्ण करना है। बैठक मे जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त लक्ष्य 20 अप्रैल 2018 तक ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपडेट कराना है और अभियान शुरू होने के बाद 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक डेली रिपार्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु माइक्रो प्लान आदि पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक टीकाकरण से वंचित 02 वर्ष के बच्चो को टीकाकरण करने पर जोर दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, सी0एम0एस0, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सी0डी0पी0ओ0, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                      

No comments: