Translate

Sunday, April 22, 2018

हाईकोर्ट स्टेआर्डर के बावजूद दबंगो ने घर मे लगाई आग

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । अपराध करने वाले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशो की किस तरह अनदेखी करते है।यह चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालव गाँव मे दखने को मिला ग्रह स्वामी अशोक रिस्तेदारी की एक बारात मै गये थे। उनके पुत्र राहुल ने बताया की जिन लोगो ने उनके घर मे आग लगाई वे बेहद खतरनाक है। हालाकि इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्थगनादेश भी है। लगभग रोते हुए अपने जो बयान दिया। उससे यह साबित हो गया कि जमीन के लालच मे दबंगो ने कदम उठाया है। पुलिस को सूचना दी गयी समाचार लिखे जाने तक   नही आई । हालात के चलते आग से छोटा बच्चा तो झुलसा ही गाभिन गाय भी जल कर मौत हो गयी। फिलहाल ग्रामीणो ने घटना को लेकर कडी प्रक्रिया जताई है।

No comments: