आगरा। थाना सदर के अंतर्गत सेवला में श्री राम मोबाइल शॉप को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। इन चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर तकरीबन नौ लाख के मोबाइल एवं पचास हजार की नकदी लूट कर ले गए।लेकिन चोरों की एक-एक हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।बीती रात करीब 2:00 बजे चोरों ने दुकान का शटर काटा और दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने बड़े ही चालाकी से कई कंपनियों के मोबाइलों को जिनकी कीमत लगभग 9 लाख थी उन मोबाइलों को बोरे में भरकर पार कर दिए। और दुकान के अंदर रखी ₹50000 की नगदी भी पार कर दी।दुकान मालिक ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर देख उनके होश उड़ हो गए। और अंदर देखा तो दुकान पूरी तरह से साफ हो चुकी थी। लेकिन दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सेफ थे। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चोरों की एक-एक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरों की संख्या तकरीबन 3 दिखाई दे रही है। मौके पर पहुंची पुलिस भी अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की बात कह रही है। देखने वाली बात होगी कि क्षेत्रीय पुलिस इस घटना को कितने गंभीरता से लेती है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment