Translate

Sunday, April 22, 2018

गरीबो को बाटे गए उज्वला मुफ्त गैस सिलेन्डर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  । आज ग्राम स्वराज अभियान'के अंतर्गत प्रधानमंत्री  उज्वला पंचायत पूरे देश में होनी है । जिसमें एक दिन में 15 लाख एल पी जी गैस सिलेंडर मुफ्त वितरित किये जाने है। उसी अभियान के तहत आज प्रा० पाठशाला मालौं व बिशुनपुर ग्राम सभा के मजरा दनियापुर में पूर्व सासद श्री अनिल शुक्ला वारसी जी र्श्री कृष्ण मुरारी शुक्ला जी क्षेत्रीय महामंत्री ,अनुराग श्रीवास्तवजी मंडल अध्यक्ष सन्तोष् यादव ,महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी   अन्जू प्रधानपती रामबहादुर बर्मा प्रधान बसन्ती देवी चौबेपुर प्रधान पुत्र कल्लू यादव ,मालौं प्रधान अरविन्द ,व सावित्री गैस एजेन्सी बिठूर ,रतन गैस एजेन्सी मालौं एडीओ पंचायत सुरेश निगम जी की उपस्थिति में गरीब परिवार की महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए गये। जिसमें काफी तादाद में लाभार्थी व ग्राम वासी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । भाजपा जिन्दाबाद ,मा० नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद
भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण मन्डल चौबेपुर

No comments: