Translate

Monday, April 23, 2018

रिश्वत लेने के जुर्म में कप्तान ने होमगार्ड व मुन्शी को किया निलम्बित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर  । कानपुर देहात ।। जनपद के न्याय प्रिय कप्तान रतनकान्त पाण्डेय ने दो लोगो  पर की बड़ी कार्यवाही,मामले को तत्काल सज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को रिश्वत लेने के जुर्म में निलम्बित किया ।। बताते चले थाना अकबरपुर कानपुर देहात मे तैनात कांस्टेबल क्लर्क 726 श्रवण कुमार दुबे द्वारा एक व्यक्त से उत्कोच मांगने के सम्बन्ध में अलावा  होमगार्ड 1793 पवन सिंह के विरूद्घ  मु0अ0सं0 232/2018 धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कराकर विवेचना क्षेत्राधिकारी अकबरपुर से करायी जा रही है । आरक्षी 726 श्रवण कुमार दूबे को निलंबित कर दिया। तथा होमगार्ड 1793 पवन सिंह को ब्लैक लिस्ट कराया जा रहा है। फिलहाल देहात की जनता मे कप्तान को लेकर अच्छा संदेश गया है।

No comments: