कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर के ईश्वरीगंज मे उज्वला योजना को लेकर कार्य क्रम रक्खा गया। जिसमे में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत "उज्वला दिवस " के रूप में हर्षाेउल्लास से मनाया गया।जिसमे ग्रामीणाे काे उज्वला याेजना के तहत मिलने वाले मुफ्त गैस कनेक्शन, इस याेजना से हाेने वाले लाभ तथा रसाेई गैस के उपयाेग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी व प्रधानमंत्री जन धन याेजना, स्वच्छ भारत मिशन आैर अन्य याेजनाआे की भी जानकारी दी गयी ।जिसमे मुख्य अतिथि माननीया मीना सिहं जी ने कहा कि इस याेजना से महिलाओं के स्वास्थ्य, आर्थिक मजबूती आैरट सशक्तिकरण हाे रहा है ।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मा0 रमेश वर्मा एकलव्य जी ने कहा प्रधानमंत्री जी की हर याेजना काे अंत्याेदय तक पहुँचाना है ।और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे उज्वल भविष्य आैर नये भारत का निर्माण हाेगा आैर सबका साथ सबका विकास की बात कही।मण्डल प्रभारी मिथिलेश गुप्ता जी,गार्गी जी, अरूणा वर्मा जी, प्रज्ञा रानी जी, ग्राम प्रधान आकाश वर्मा, भवानी गैस सर्विस के संचालक रमन गुप्ता जी प्रमुख रूप से रहे। उज्जवला याेजना के तहत रूबी कठेरिया, पूनम बाल्मीकी, राजकुमारी, सीता देवी, रीना, किरन कश्यप, आरती काे कुल मिलाकर आज नौ लोगो को मु फ्त गैस कनेक्शन वितरण किया गया । रमेश वर्मा जी ने बताया मुफ्त कनेक्शन का प्रारम्भ किया गया योजना का लाभ लगभग 150लोगो मिल चुका है।
Translate
Sunday, April 22, 2018
सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत "उज्वला दिवस " के रूप में हर्षाेउल्लास से मनाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment