कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।यह कैसा है विकाश कि तकनिकी कारण जता लाखो छोटी बडी मछलियों की हत्या ब्रह्मवर्त जैसे तीर्थ मे सरकारी तौर पर करवाई जा रही है। बताते चले बिठूर के गंगा घाटों पर नमामि गंगे के तहत चल रहे गंगा घाटों के सुंदरीकरण का कार्य तो चल रहा है।पर कार्य के किये जाने को लेकर ठेकेदार द्वारा पंपिंग सेट लगाकर सीता घाट का जल निकाला गया। जिसमें हजारों छोटी मछलियां मारी गयी। ठेकेदार के लापरवाही के चलते हजारों जीवो की हुई हत्या वहीं पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों मैं रोष देखने को मिला । सदस्यों का कहना है अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सुंदरीकरण कार्य में हो रही धांधली । इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, चीनू दिक्षित, मोहित आदि ने कहा ठेकेदार कोई दूसरा तरीका अपना चाहिये ताकि जल जीवो का संरक्षण भी हो सके।
Translate
Saturday, April 28, 2018
सुन्दरीकरण घाट विस्तार , मारी जा रही निरीह मछलियाँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment