Translate

Sunday, April 29, 2018

हर गरीब को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन- चौधरी बाबूलाल

आगरा। मोदी सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत हर घर बिजली मिशन में 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले इस अभियान में आज बिचपुरी ब्लॉक में मानसिंह प्लेस लखनपुर में आज ग्राम शक्ति दिवस का आयोजन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा द्वारा आयोजित किया गया। दक्षिणांचल के मुख्य अभियंता इं राजीव जैन ने 14 अप्रैल से अभीतक गरीबों को वितरित किये गए निशुल्क विद्युत कंनेक्शन का ब्योरा दिया ।उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान में अभीतक कुल 858 निशुल्क विद्युत संयोजन, सौभाग्य योजना में जिला आगरा में अभीतक कुल 20505 निशुल्क विद्युत संयोकन निर्गत किये जा चुके हैं। 5 मई तक सभी को निशुल्क विद्युत संयोजन का लक्ष्य है। इस अवसर पर लाभार्थियों को संयोजन लगने का प्रमाण पत्र भी सांसद चौधरी बाबूलाल ने वितरित किये।संसदीय क्षेत्र फतेहपुरसीकरी में सौभाग्य योजना के अंतर्गत अभीतक कुल 17430 निशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किये जा चुके हैं। इसमें प्रत्येक को 1किट, 1 एलईडी बल्ब, 1 एम सी वी, 1साकिट, 1मीटर निशुल्क दिया गया है। मुख्य अतिथि सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि मोदी जी इस अभियान में कोई भी घर ऐसा नहीं रहेगा जिसमें बिजली न पहुंचे। ये बड़े शर्म की बात है कि आजादी के बाद पूर्ववर्ती सरकारें लोगों को बिजली तक मुहैया नही कर पायीं है। इस अधूरे काम को मोदी जी पूरा कर रहे हैं।
विधायक महेश गोयल ने कहा कि मोदी जी की सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरा करने में लगी है जबकि विपक्षी पार्टियां माहौल खराब करने का कार्य कर रही हैं। विधायक हेमलता दिवाकर ने कहा मोदी जी का ग्राम स्वराज अभियान अनूठा एवम जनता के लिए लाभदायी हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: