फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव में इन दिनों दबंगों का राज चल रहा है जिसकी वजह से लोगों को बेमौत मरना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले भी शिकोहाबाद के काजी टोला में दबंग युवकों द्वारा एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसी ही दबंगई और गुंडई का शिकार आज भी एक युवक को होना पडा।जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित मांडई में नाथूराम का परिवार अपना खेती कर जीवन यापन कर रहा था। उनके दो पुत्र है। जिनमें बडा रमेश दो दरोगा की नौकरी जिला मथुरा में करता है। वही छोटा पुत्र अशोक कुमार 40 वर्ष अपनी खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। अपने बडे भाई दरोगा रमेश चन्द के आतंक से परेशान होकर अशोक कुमार ने रात्री में विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का दोषी अपने भाई रमेश और रमेश के लडकों व लडको की बहुॅओं को ठहराया है। अपनी बेइज्जती से आहत होकर अशोक ने अपनी जीवन लीला विषैला पदार्थ खाकर समाप्त कर ली। गांव के अशोक कुमार की मौत से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। पिता नाथूराम ने पुलिस को अशोक की हुई बेइज्जती की कहानी रो रोकर सुनाई।वही थाना प्रभारी ने बताया कि अगर कोई पारिवारीजनो द्वारा तहरीर दी जायेगी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment