Translate

Saturday, April 28, 2018

स्वायड टीम ने बरामद की करीना,मस्ती,माधुरी के स्टीकर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। एसएसपी कानपुर की स्क्वाड टीम को मिली बड़ी सफलता। घाटमपुर थाना क्षेत्र से आवागमन के वक्त पकड़ी गई नकली अवैध शराब फैक्ट्री  का माल । बनी व अधबनी शराब लगभग 120 पेटी  6 से 7000  खाली बोतलें 20 से 25000 ढक्कन माधुरी ,मस्ती व करीना नाम के स्टिकर व सील  मशीन । एक गाड़ी पिकअप और एक मोटरसाइकिल बरामद की स्क्वाट टीम प्रभारी दिनेश यादव, त्रदीप यादव, इसरार आलम व अन्य  अपने इस कार्यकुशलता के लिए बधाई के पात्र हैं।कहते है सेनानायक कुशल नेत्रित्व करता है तो सेना कभी असफल नही होती।

No comments: