Translate

Thursday, April 26, 2018

जंगली सुअर के हमले में युवती की मौत

बिलारी,मुरादाबाद ।।तेंदुए की दहशत में जी रहे मुरादाबाद देहात क्षेत्र के लोगों के लिए जंगली सुअर भी आफत बन गया है ।मंगलवार को बिलारी के भूङ मरैसी गाँव में जंगली सुअर ने किशोरी पर हमला कर दिया इससे उसकी मौत हो गई ।गुससाये गाँव वालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया ।दया राम जाटव परिवार के साथ खेत पर गेहूं काटने गये थे पत्नी कैलाशो,बेटे विनोद,बंटी,बेटी सुदेश कुमारी,भी साथ में थे ।दिन के ग्यारह बजे धूप तेज होने पर सभी आराम करने के लिए खेत की मेड बैठ गए ।इसी दौरान उन्हे एक जंगली सुअर आता दिखाई दिया सुअर के हिंसक होने का शक नहीं होने पर सभी बैठे रहे ।सुअर सामने से पीछे की तरफ निकल गया कुछ ही देर में फिर लौटा और सुदेश कुमारी (16)पर हमला कर दिया हमला इतना तेज था कि वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई ।परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक सुअर जंगल में भाग गया ।शोर मचाने पर गाँव वाले जमा हो गए ।परिजन गाँव वालों के सहयोग से शब को घर ले आये ।गाँव में खबर फैलते ही कोहराम मच गया सभी किसान खेतों से घर वापस लौट आए ।जानकार बताते हैं कि जंगली सुअर के हमले से यह पहली मौत है ।सदेश तीन बहनों में मंझली थी।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: