Translate

Sunday, April 22, 2018

बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लगने से भूसा जला

आगरा।। बरहन थाना के गॉंव नगला अमरसिंह में बिजली की चिंगारी से भूसे में आग लगने से सभी भूसा जलकर राख हो गया। लायक सिंह पुत्र श्री  लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जब में घर पर था तभी गॉंव बालों ने बताया कि बिजली की चिंगारी से बुर्जी में आग लग गई है। जब मैं वहाँ पहुंचा और फायर ब्रिगेड के लिए काफी बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उसके बाद काफी देर बाद फायर बिग्रेड पहुचीं तब तक सारा भूसा जलकर राख हो गया । इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मैके पर पहुंच गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: