आगरा।। सरकार के लाख दावे के बाबजूद भी सरकारी कर्मचारी जनता का खून चूस रहे हैं रिश्वत के नाम पर। इसका जीता जागता प्रमाण तहसील एत्मादपुर के विधायक के गॉंव नयावास फीटर पर तैनात जेई प्रयाग सिंह से मिला। बीते दिनों आंधी और बरसात में आंवलखेड़ा जलेसर रोड़ पर बिजली का खम्मा टूट गया था। किसान द्वारा बार बार खम्मा लगाने की बात कही गई तो जेई द्वारा किसान से 7500 की रिश्वत ली गई। पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से रिश्वत लेने की शिकायत की गई । उसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो आनन फानन में जेई द्वारा रिश्वत के रुपये वापिस किये गए। लेकिन रिश्वत खोर पर जेई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक्सीयन G C L भटनागर का कहना है कि रिश्वत का मामला संज्ञान में आया है। और लिए गये रूपये वापिस कर दिये है। और 24 घंटे के अंदर में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि दोसी जेई को वख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वही सपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि सरकार में रिश्वतखोरों का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत के किसी का काम नहीं होता। विधायक के हस्तक्षेप के बाद रिश्वत लौटाई जाती हो, दोषियों पर कोई कार्रवाई न होती हो तो जनता को समझ लेना चाहिए कि सरकार का किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों पर अंकुश नहीं है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment