आगरा। थाना एत्माद्दौला में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विधायक को फंसाने की साजिश उजागर हुई है। सोमवार को इसका ऑडियो वायरल हुआ। विधायक ने यह ऑडियो देर शाम एसएसपी को सौंपा है। अब इसमें मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी भी हो रही है। बताते चले कि 15 अप्रैल को कुछ युवकों द्वारा एत्माद्दौला क्षेत्र की एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया था। रविवार तड़के उस किशोरी के बरामद होने पर मामला खुला। सोमवार की शाम इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ। इस मामले में विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को फंसाने की साजिश रचने की वार्तालाप उजागर हो रही है। इस ऑडियो में कुछ लोग दुष्कर्म मामले में भी बात कर रहे हैं। उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप केस का आरोप लगने के बाद आगरा में भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान पर भी रेप केस में फंसाए जाने की साजिश का ताना बाना बुना गया। भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान की विपक्षियों ने नाबालिक बच्ची के साथ रेप केस में भाजपा विधायक के खिलाफ पूरी साजिश रच डाली। बच्ची को कहां कैसे चोट दिखानी है। विधायक की क्षेत्र में कैसे बदनामी करनी है और होर्डिंग लगाकर आगरा में सांप्रदायिक माहौल कैसे बिगाड़ना है। इसकी एक रणनीति तैयार की गई। पर कहते हैं कि अपराधी कितना भी चालाक हो सबूत छोड़ जाता है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एत्मादपुर से बीजेपी के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान के विपक्षियों ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप केस में फंसाने की साजिश रची। विपक्षियों का ऑडियो वायरल हो गया। 49 मिनट के इस ऑडियो में साफ तौर पर विपक्षी विधायक को नाबालिग बच्ची के रेप केस में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। विधायक के खिलाफ होर्डिंग लगाकर क्षेत्र में बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का ताना बाना बुना जा रहा है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment